लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्टर और निर्माता कमाल आर खान (Kamal R Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पॉलिटिकल मुद्दे से लेकर सोशल मुद्दे पर वह जमकर ट्टीट करते हैं। हाल में उन्होंने आईपीएल में खेल रहे कुछ क्रिकेटर्स को लेकर ट्टीट किया। इस पोस्ट में उन्होंने KKR की टीम से खेल रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell), KXIP के क्रिस गेल (Chris Gayle) और मुंबई इंडियंस के केरॉन पोलार्ड (Keiron Pollard) को काली शक्तियां बताया।

कमाल ने ट्टीट करते हुए लिखा, 'रसेल, पोलार्ड और गेल को देखकर मुझे पूरा भरोसा हो गया है, कि दुनिया मे काली शक्तियां होती हैं। और वो रात में और अधिक शक्तिशाली हो जाती हैं!' सोशल मीडिया पर एक्टर के इस ट्टीट की जमकर आलोचना की जा रही है। ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट को नस्लीय टिप्पणी करार दे रहे हैं।
रसेल, पोलार्ड और गेल को देखकर मुझे पूरा भरोसा हो गया है, कि दुनिया मे काली शक्तियां होती हैं.
— KRK (@kamaalrkhan) April 12, 2019
और वो रात में और अधिक शक्तिशाली हो जाती हैं! 😂😜🌚
Today’s match script was written brilliantly interesting. Therefore the match #CSKvsRR was full time pass. Perfect #IPL2019!
— KRK (@kamaalrkhan) April 11, 2019
बता दें हाल में केआरके ने सांसद मेनका गांधी के एक बयान की काफी आलोचना की थी। दरअसल मेनका गांधी ने चुनाव प्रसार के दौरान मुस्लिम वोटर्स को उन्हें वोट देने के लिए कड़े अंदाज में अपील की थी जिसे लोगों ने धमकी करार दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss