आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बुरी खबर! फिल्म इस साल नहीं होगी रिलीज...वजह जान चौंक जाएंगे

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म 'Brahmastra' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Alia Bhattऔर Ranbir Kpaoor की स्टारर फिल्म की रिलीज की तारीख अब आगे खिसका दी गई है। इस बात की जानकारी खुद Karan Johar के Dharma productions ने दी है। डायरेक्टर Ayan Mukherji के बयान के मुताबिक अब यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी। जारी बयान के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' अब साल 2020 में गर्मियों के दौरान रिलीज की जाएगी।

 

film-brahmastra-release-date-change-now-release-in-2020-summer

इस फिल्म की तारीख बदलने के पीछे एक खास वजह है। फिल्म में वीएफएक्स से जुड़ा काफी काम बाकी है जिसे 25 दिसंबर तक पूरा करना संभव नहीं है।

 

film-brahmastra-release-date-change-now-release-in-2020

अयान मुखर्जी ने इस खबर के साथ एक स्टेटमेंट भी जारी किया। उन्होंने लिखा,' एक सप्ताह में मुझे अहसास हुआ कि फिल्म के लिए काम कर रहीं सभी टीम्स जिन्हें वीएफएक्स की टीम लीड कर रही है उन्हें वीएफएक्स, म्यूजिक, साउंड, म्यूजिक आदि को सही तरह से पूरा करने के लिए और अधिक समय की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए हम फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करने के अपने लक्ष्य से पीछे हट रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि इस तारीख को ध्यान में रखते हुए काम किया गया तो फिल्म को लेकर हमारे उस लक्ष्य पर प्रभाव पड़ेगा जिसमें हम ब्रह्मास्त्र को दर्शकों के लिए शानदार एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं।'

 

film-brahmastra-release-date-change

फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी यह तो बता दिया गया लेकिन यह भी साफ किया गया कि दर्शकों के लिए तारीख का ऐलान अब तब ही किया जाएगा जब सबकुछ फाइनल हो जाएगा। गौरतलब है की ब्रह्मास्त्र' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment