लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' में 87 और 82 वर्षीय महिला शूटर का किरदार निभाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म दो महिला शूटर, 87 साल की चंद्रो और 82 साल की प्राक्षी की कहानी पर बेस्ड है। भूमि और तापसी दोनों अब तक फिल्म के सेट से अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

Daadiyan hai sabse pyaari,
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 14, 2019
Harkatein hai inki nyaari.
Inme hai lagan aur josh,
Uda diye duniya ke hosh.👊🏻#SaandKiAankhhttps://t.co/se8OTlXiFi@taapsee @prakashjha27 @ItsVineetSingh @tushar1307 @anuragkashyap72 @RelianceEnt @realshooterdadi @shooterdadi @nidhiparmar
भूमि ने शेयर दादियों का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में भूमि पेडनेकर रियल शूटर दादियों का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें प्राक्षी और चंद्रो अपना शेयर करते हुए घर का कामकाज करती नजर आ रही है और साथ निशाना भी लगा रही हैं। दोनों ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग की शुरुआत की। इसके बाद गांव में उनका मजाक उड़ाया जाने लगा लेकिन उन्होंने अपना शौक नहीं छोड़ा। आखिरकार जब उन्हें शूटिंग में पहला मेडल मिला तब लोग उनकी मिसाल देने लगे।

पहले फिल्म का नाम था 'वुमनिया'
बता दें कि 'सांड की आखं' को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'वुमनिया' रखा गया था। टाटइल पर विवाद होने के कारण इसका नाम बदलकर 'सांड की आंख' फाइनल किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss