लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड स्टार Rishi Kapoor पिछले काफी वक्त से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। आज वह भले ही विदेश में हों लेकिन ऋषि कपूर ट्विटर पर पूरी तरह से एक्टिव रहते हैं। एक्टर देश में चल रहे मुद्दों पर अभी भी अपनी राय रख रहे हैं। आज लोकसभा चुनाव 2019 (Elections 2019) के लिए चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इसी के चलते 9 राज्यों की 72 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। आज मुंबई में भी वोटिंग है।

ऐसे में कई बॅालीवुड स्टार्स वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे हैं। ऋषि कपूर ने भी विदेश में रहकर अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन अमरीका में इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी कि विदेश गए लोग वोट कर सकें। ऐसे में ऋषि ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है और बताया है कि हर किसी को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, न्यूयॉर्क में भारतीय कौन्सुलेट ऑफिस फोन करके पता किया कि विदेश में आए लोगों के लिए वोट डालने की कोई सुविधा है। लेकिन जवाब मिला नहीं है। लेकिन आप जहां भी हैं वोट डालना नहीं भूलें। जय हिंद! वंदे मातरम!'

इस तरह ऋषि कपूर ने वोट करने के लिए कोशिश की लेकिन विदेश में कोई सुविधा न होने की वजह से वे वोट नहीं कर सके। पर उनकी इस कोशिश से भारतीय जनता काफी प्रभावित है। ऋषि कपूर को लेकर लगातार पॅाजीटिव रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss