लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। इस शो के हर एपिसोड में बॉलीवुड बड़े दिग्गज सेलिब्रिटी मेहमान बनकर आते है। इस सप्ताह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडी मिताली राज इस शो में नजर आएगी। मिताली के साथ वेदा कृष्णमूर्ति और झूलन गोस्वामी शो जमकर मस्ती करती दिखेगी। ये क्रिकेटर अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलेंगी। सोशल मीडिया पर इस शो के प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है।
कपिल शर्मा के साथ तीनों महिला क्रिकेटरों ने खूब हंसी मजाक की। इसके साथ ही मिताली मैदान में उतरने से पहले क्या करती हैं, इसका राज का भी खुलासा किया। शो के दौरान मिताली राजन ने बताया कि गेंदबाजी के दौरान, मैं काजल लगाती हूं और मैदान पर खेलने जाती हूं।
Hassi aur masti ka banaya Kapil ne mahaul, aayi jab Bhoori badalke apna avataar! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Sunday, raat 9:30 baje. @M_Raj03 @JhulanG10 @vedakmurthy08 @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @apshaha pic.twitter.com/dr3bp97ccF
— Sony TV (@SonyTV) April 25, 2019
Pehli baar dekhiye, Kapil ke mohalle mein humari Indian Women's Cricket Team ke Male Cheerleaders! #TheKapilSharmaShow, Sunday raat 9:30 baje. @M_Raj03 @JhulanG10 @vedakmurthy08 @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @apshaha pic.twitter.com/y7Z8Sxaf5U
— Sony TV (@SonyTV) April 26, 2019
मिताली ने आगे बताया कि पूरी टीम अंधविश्वासी है। उन्होंने कहा, अगर टीम का कोई सदस्य बाल काटता है तो ऐसा माना जाता है कि वह सबसे ज्यादा विकेट लेगा। बता दें कि कपिल शर्मा का यह शो इन दिनों टीआरपी रेटिंग में सबसे टॉप पर चल रहा है। द कपिल शर्मा शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss