अप्रेल फूल के नाम पर बनी थी बॉलीवुड की ये फिल्में, नाज सुनकर छूट जाएगी हंसी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पूरी दुनिया में मूर्ख दिवस या अप्रेल फूल 01 अप्रेल (April Fools) को मनाया जाता है। इस दिन अच्छे खासे समझदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति भी मूर्ख बनने, बनाने या कहलाने में खुशी महसूस करते हैं। फिल्म उद्योग में भी पहली अप्रेल यानी मूर्ख दिवस के दिन एक दूसरे को मूर्ख बनाने का चलन है। फिल्मकार सुबोध मुखर्जी ने तो इस विषय पर फिल्म ही बना डाली।

 

movies based on april fools

सुबोध मुखर्जी ने वर्ष 1964 में अप्रेल फूल बनाई थी। विश्वजीत और सायरा बानो जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के गीत उन दिनों काफी लोकप्रिय हुए थे। शंकर-जयकिशन के संगीत निर्देशन में मोहम्मद रफी की आवाज में रचा बसा यह गीत 'आ गले लग जा' और 'कह दो कह दो जहां से कह दो...' आज भी श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

 

movies based on april fools

इसी तरह इस फिल्म में मोहम्मद रफी की आवाज में हसरत जयपुरी रचित फिल्म का टाइटल गीत 'अप्रेल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया' आज भी श्रोताओं के बीच लोकप्रिय है और गाहे, बगाहे रेडियो और टीवी पर सुनाई दे जाता है। आज के दिन तो इसकी याद की जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment