'महेश भट्ट ने मारी कंगना को चप्पल, रातभर रोई थी एक्ट्रेस'! अब बहन उतरी मैदान में, पूरे भट्ट परिवार को लिया आड़े हाथ

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut और उनकी बहन rangoli एक बार फिर विवादित बयानों के चलते चर्चा में आ गई हैं। कई दिनों से कंगना और आलिया भट्ट के बीच मणिकर्णिका फिल्म की तारीफ न करने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच पिछले दिनों कंगना ने कहा था कि फिल्म 'गली ब्वॉय' में आलिया ने औसत एक्टिंग की थी । उन्होंने एक मुंहफट लड़की का किरदार निभाया था। कंगना ने कहा था की आलिया से उनकी एक्टिंग की तुलना कर उनकी बेइज्जती ना की जाए।

 

kangana-ranaut-sister-rangoli-soni-razdan-controversy

इसपर आलिया ने जवाब देते हुए कहा था कि वो कंगना के काम और उनकी राय का सम्मान करती हैं। कंगना और आलिया की इस कोल्ड वॉर में अब कंगना की बहन रंगोली भी शामिल हो चुकी हैं। रंगोली चंदेल ने रविवार को एक वेबसाइट का लिंक ट्वीट करते हुए आलिया और उनकी मां सोनी राजदान पर निशाना साधा ।

उन्होंने लिखा,'ये नॉन-इंडियंस जो यहां रह रहे हैं, यहां के लोगों को बेइज्जत कर रहे हैं, असहिष्णुता को लेकर झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं । अब इनका एजेंडा सोचने का वक्त आ गया है।'

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने रंगोली चंदेल को जवाब देते हुए लिखा, 'महेश भट्ट ने उन्हें ब्रेक दिया.. और वो ही उनकी बेटी और पत्नी पर अटैक कर रही हैं। बेटी पर बार-बार। नफरत और बेइज्जती के अलावा कहने को बचा क्या है? एजेंडा? उनका एजेंडा क्या है...?' हालांकि उन्होंने बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

 

kangana-ranaut-sister-rangoli-controversy

अब रंगोली ने सोनी राजदान को जवाब देते हुए उनके पति महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रंगोली ने लिखा, 'डियर सोनी जी, महेश ने कभी कंगना को ब्रेक नहीं दिया, अनुराग बसु ने दिया। महेश भट्ट अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम कर रहे थे ।' रंगोली ने आगे कहा, वो लम्हें' के बाद कंगना ने उनकी लिखी फिल्म 'धोखा' में काम करने से मना कर दिया था तो वो इतना गुस्सा हुए थे कि अपने ऑफिस में उसपर चिल्ला दिए थे। जब कंगना थियेटर में 'वो लम्हें' के प्रीव्यू में गई थी, तो उन्होंने उसपर चप्पल फेंकी थी। वो पूरी रात रोती रही थी। उस वक्त वो सिर्फ 19 साल की थी।' रंगोली चंदेल ने आरोप लगाया कि महेश भट्ट ने कंगना को अपनी ही फिल्म नहीं देखने दी थी ।

 

bhatt-family

इस पूरे विवाद पर आलिया के सपोर्ट में रणदीप हुड्डा भी उतरे। उन्होंने टि्वटर पर आलिया को टैग करते हुए लिखा, 'डियर आलिया, मैं खुश हूं कि तुम ऑकेजनल एक्टर्स और क्रॉनिक विक्टिम की राय से खुद और अपने काम को प्रभावित नहीं कर रही हो। अपने शानदार काम को यूं ही आगे बढ़ाती रहो।’

इस पर भी रंगोली ने रणदीप को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'आलिया बेबी को बचाने को नेपोटिज्म गैंग की खुद की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया, मुझे मालूम है कि 'अंगुली' के वक्त तूने कंगना को कितना हैरेस किया था और कितना बड़ा चाटूकार है तू करण जौहर का... मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ। कम से कम आलिया चमचागिरी कर सफल है, तू तो पर्मानेंट फेलियर है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment