लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कुछ दिनों पूर्व अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'बदला' (Badla) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। मूवी की कहानी से लेकर एक्टिंग लोगों को काफी पंसद आई थी। फिल्म में उनके अपोजिट तापसी पन्नू (taapsee pannu) नजर आई थीं। 'बदला' का निर्माण शाहरुख (Shahrukh Khan) की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने किया था। लेकिन निर्माता से फिल्म की सफलता की प्रंशसा नहीं किए जाने से हाल में अमिताभ ने शाहरुख को ताना मारा था।

अमिताभ बच्चन के शिकायत से भरे हुए ट्टीट पर शाहरुख ने तुंरत ही जवाब दिया। दुनिया के सामने इस बात का मुद्दा ना बन जाए इसके लिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में बहस को खत्म करने की कोशिश की लेकिन अब वह अपने कोशिश में कामयाब होते नहीं दिखाई दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक अपने एक फैंस को ट्टीट को शेयर करते हुए लिखा, NOT in राजा धिराज (King Khan) , career , but in his Company Red Chillies, one of the most successful films .. there are many others of course, but for this budget and this return .. one of the biggest .. so the Trade informs me
एक छोटा सा परिवर्तन : NOT in राजा धिराज (King Khan) , career , but in his Company Red Chillies, one of the most successful films .. there are many others of course, but for this budget and this return .. one of the biggest .. so the Trade informs me 🙏🙏 https://t.co/bP0ubbjJZW
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2019
इस पोस्ट को पढ़कर साफ होता है कि अमिताभ, 'किंग खान' यानी की शाहरुख को 'राजा धिराज' कहकर कटाक्ष कर रहे हैं। उन्होंने शाहरुख से कहा कि उन्होंने अपने कॅरियर में तो नहीं लेकिन अपनी कंपनी में एक ऐसी फिल्म आई जिसने कम बजट में अच्छा मुनाफा दिया।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss