लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहुर टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' फेम अभिनेता अश्विन मुशरान के घर एक नन्ही परी का आगमन हुआ है। उनकी पत्नी रिबेका वाज ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है। अश्विन मुशरान ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर तस्वीर पोस्ट कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। अपने घर पर नए सदस्य के आने पर अश्विन और उनकी पत्नी रिबेका बहुत खुश है।
तस्वीर साझा करते हुए अश्विन ने लिखा- 'हम आधिकारिक रूप से एक प्रोडक्शन हाउस है जिसकी एक रिलीज हो चुकी है। मुझे वास्तव में नहीं पता कि हमारी बेटी के जन्म पर आप सभी की प्यारी शुभकामनाओ का कैसे जवाब हूं। आप सभी को धन्यवाद। थोड़ा ज्यादा भावुक हूं।'
We're officially a production house with one release 😁 pic.twitter.com/sQuT7D0EGN
— Ashwin Mushran n (@ashwinmushran) April 25, 2019
उन्होंने दो फोटो शेयर की जिसमें पहले उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की तस्वीर डाली थी और दूसरी में उनकी पत्नी रिबेका वाज दिखाई दे रही हैं। गौहर खान सहित कई सितारों ने भी अभिनेता को शुभकामनाएं दी।
टीवी शो के अलावा अश्विन को फिल्मों से भी काम कर चुके है। ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘फैशन’, ‘संजू’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘क्विक गन मुरुगन’, ‘देसी बोयज़’ और ‘डेल्ही बेल्ली’ जैसी प्रमुख फिल्में है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss