लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता Varun Dhawan इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कलंक को लेकर उत्साहित हैं। वरुण इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे है। करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण हाल ही में अरबाज खान के चैट शो में नजर आए। इस चैप शो में उन्होंने कैटरीना कैफ को लेकर एक स्टेटमेंट दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वरुण धवन से अबराज के चैट शो पर पूछा गया कि एक ऐसे सेलिब्रिटी का नाम बताओं जो रियल लाइफ से ज्यादा सोशल मीडिया पर दिलचस्प होते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कैटरीना का नाम लिया। उन्होंने कहा, वह सोशल मीडिया पर नई हैं और बहुत फनी, अच्छी फोटो, अच्छा समय बिताती नजर आती हैं। कैटरीना असल जिंदगी में अपने काम पर ध्यान देती हैं।

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें वह धर्मा प्रोडक्शन के तले बनने वाली फिल्म 'कलंक' में नजर आएंगे। वरुण के अलावा इस मूवी में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 17 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। वहीं कैटरीना, सलमान खान के साथ 'भारत' में नजर आएगी और यह फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss