लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक Amitabh Bachchan अक्सर Social media पर बड़े मुद्दों को लेकर अपनी राय देते आए हैं। हाल में उन्होंने Akshay Kumar और PM Narendra Modi के इंटरव्यू पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

... an unusual and first experience .. the PM being interviewed by a Film fraternity star, Akshay Kumar .. dignity , respect , regard ..🙏🙏 https://t.co/KLE22bX2Mi
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 24, 2019
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा कि आप फिल्में देखते हैं। इसपर उन्होंने बताया कि मैंने अमिताभ बच्चन की पा और अनुपम खेर की ए वेडनस डे देखी है। अब पीएम के इस जवाब पर बिग बी का रिएक्शन आ गया है।
अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी और अक्षय के इस बातचीत को साझा करते हुए लिखा, 'असाधारण, पहला अनुभव। पीएम मोदी का फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अक्षय कुमार ने इंटरव्यू लिया। सम्मान, सादर।'

गौरतलब है की सालों बाद अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना के हिंदी रीमेक में दोनों स्टार्स अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

दरअसल, इस फिल्म से सदी के महानायक अभिताभ बच्चन भी जुड़ने वाले हैं। वह फिल्म में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा सकते हैं। यह पहली बार होगा जब वह इस तरह की भूमिका निभाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss