लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
टॉलीवुड के महशूर एक्टर और हिंदूपुर निर्वाचन क्षेत्र से तेदेपा विधायक उम्मीदवार नंदमूरी बालाकृष्ण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो के चलते नंदमूरी की काफी आलोचना हो रही है। इस वीडियो में नंदमूरी को टीडीपी समर्थक को पीटते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि यह घटना उस समय कैमरे पर कैद हुई जिस समय बालाकृष्ण विजयनगरम जिले में चुनाव अभियान में भाग ले रहे थे। जहां उन्होंने एक तेदपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी।
Watch: Nandamuri Balakrishna loses cool, thrashes own supporter during campaign pic.twitter.com/Gz8FKlSwKI
— TOI Andhra Pradesh (@TOI_Andhra) April 8, 2019
इस वीडियो में नंदमूरी बालाकृष्ण एक युवक का पीछा कर उस पर हमला करते दिख रहे हैं। महज 49 सेकंड के इस वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो रहा है। इस छोटे से क्लिप में बालाकृष्ण की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है और अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि बालाकृष्ण ने युवक पर आखिर हमला क्यों किया। नंदमूरी की इस हरकत की आलोचना विपक्ष ही नहीं बल्कि स्वयं उनकी पार्टी के नेता भी बालाकृष्ण की आलोचना कर चुके हैं।
हांलाकि बाद में बालाकृष्ण ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी थी। एक अन्य घटना में उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता के साथ अशिष्ट व्यवहार किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss