लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
हॉलीवुड के दिग्गज गायक एल्टन जॉन की बायोपिक फिल्म 'रॉकेटमैन' भारत में 31 मई को रिलीज होने जा रही है। एक बयान के अनुसार पारामाउंट पिक्चर्स की यह फिल्म भारत में वायकॉम 1 मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की जाएगी। डेक्सटर फ्लेचर निर्देशित फिल्म में टोरॉन एगर्टन, रिचर्ड मैडेन, ब्राइस डलास हॉवर्ड और जैमी बेल जैसे सितारे शामिल हैं।
'रॉकेटमैन' फिल्म संगीत फैंटेसी आधारित फिल्म है, जो एल्टन जॉन की जीवनी पर आधारित है। यह फिल्म एक शर्मीले प्यानोवादक रेजिनाल्ड ड्वाइट के अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार एल्टन जॉन बनने की कहानी है।
Warner Bros to release #Godzilla2: #KingOfTheMonsters on 31 May 2019... In #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu... Poster: pic.twitter.com/YEDaPoxECw
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2019
इस दिन हॉलीवुड के और बड़ी मूवी रिलीज होगी। खबरों के अनुसार 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' भी 31 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 'गोडजिला' और 'कॉन्ग-द स्कल आईलैंड' की वैश्विक कामयाबी के बाद सीरीज की अगली फिल्म 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' भारत में 31 मई को रिलीज होगी।
यह फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक माइकल डौगर्टी ने कहा, 'मैंने और मेरे साथी लेखक जैक शील्ड्स ने गोडजिला, द मुटोज, मोथरा, रोडान, किंग घिदोराह को सुपर प्रजाति के रूप में पेश किया है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss