जया उस दिन रेखा को डिनर पर न बुलाती तो शायद आज साथ होते रेखा-अमिताभ! इस कड़वी बात ने खत्म किया रिश्ता

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Jaya Bachchan का कल Birthday है। आज भी लोग उनके फिल्मी किरदार 'गुड्डी' और 'मिली' के लिए उन्हें याद करते हैं। जया का जन्म 9 अप्रेल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी। लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरती आई हैं।

jaya-bachchan-one-dinner-apart-amitabh-and-rekha-story

जया और Rekha के किस्से काफी मशहूर रहे हैं। महानायक Amitabh Bachchan की शादी जया से हुई थी। लेकिन उन दिनों बताया जाता था की रेखा और अमिताभ एक दूसरे से प्यार करते थे। जया से शादी होने के बाजवूद अमिताभ, रेखा से अलग नहीं हुए थे। लेकिन सिर्फ एक किस्से ने रेखा को बिग ही से अलग कर दिया था। वो किस्सा है डिनर का।

 

jaya-bachchan-amitabh

उन दिनों रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाती थीं। वह अमिताभ संग अपने रिश्ते को जगजाहिर करने में लगी हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ जया एक अच्छी पत्नी फर्ज निभा रही थीं। लेकिन कहीं न कहीं जया, रेखा से परेशान थीं। वह उनसे बात करना चाहती थीं। इसलिए एक्ट्रेस ने एक सही मौका तलाशा जब अमिताभ किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए। उन्होंने रेखा को फोन किया। जया का फोन उठाते हुए रेखा को लगा कि जया उन्हें भला-बुरा कहेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

jaya-bachchan-rekha

जया ने रेखा को फोन कर बहुत ही तमीज से बात की और उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया। जया के इनविटेश को को स्वीकार करते हुए रेखा उनके घर पहुंची। जया ने रेखा से ढेर सारी बातचीत की। लेकिन इस बातचीत में अमिताभ का जिक्र नहीं था। डिनर के बाद जब रेखा घर लौटने लगीं तो जया उन्हें गेट तक छोड़ने आईं। जया ने रेखा से जाते हुए एक बात कही जिसे सुनकर रेखा के हैरान रह गई। जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'।

अगले दिन मीडिया में डिनर को लेकर कई खबरें सामने आईं लेकिन उस रात क्या हुआ उसके बारे में न ही जया ने कुछ कहा, न ही रेखा ने। हां लेकिन उस डिनर के बाद से रेखा ने अमिताभ से पूरी तरह दूरी बना ली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment