लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने आज 24 अप्रेल को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खास इंटरव्यू लिया। ये इंटरव्यू राजनीतिक विषयों पर नहीं था। इसमें मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर बात की गई। अक्षय ने भी उनसे ऐसे सवाल पूछे कि पीएम मोदी खुलकर हंसते दिखाई दिए। आइए जानते हैं पीएम मोदी की हंसी पर लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट किए:
अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में मोदी के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे। इसका जवाब मोदी ने खुले दिल से दिया। इस इंटरव्यू पर लोगों का मिक्सड रिएक्शन आया है।
कुछ लोग अक्षय और मोदी के इंटरव्यू पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं तो कुछ नाराज लग रहे हैं। पॉजिटिव बताने वाले लोग अक्षय को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने पीएम मोदी को हंसाया। साथ ही उनके जीवन से जुड़ी चीजों को सामने लाने के लिए शुक्रिया कहा। कुछ लोग इस इंटरव्यू को मोदी विरोधियों के लिए सही जवाब बता रहे हैं।
Ek hi dil hai kitni baar jeeto gai Modi ji ♥️.
— Zakir Khan (@ZakirKhan012) April 23, 2019
I'm 100% sure, #AayegaToModiHi .
Love and respect from Kashmir .
सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स में बहुत से लोग अक्षय कुमार की आलोचना कर रहे हैं। कुछ अक्षय की नागरिकता पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ कड़े सवाल नहीं पूछने से नाखुश लग रहे हैं।
*एक टाइम था जब मुझे लगता था कि राहुल गांधी ही हैं जो देश को बदल सकता है*
— ummed Gurjar (@ram_ummed) April 23, 2019
*उस दिन से आज तक फिर कभी भांग को हाथ नहीं लगाया कसम से*
😂
वहीं, कुछ यूजर्स इसे नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही सवाल पर्सनल थे लेकिन कहीं ना कहीं ये चुनाव को प्रभावित करेगा।
सच्चा व्यक्ति हर परिस्थिति में हंसता है उसे किसी चीज का कोई डर नहीं होता, इसलिए हमेशा खुश रहता है मुझे गर्व है अपने प्रधानमंत्री जी पर वो 14 साल मुख्यमंत्री रहे और अब 5 साल से पीएम है पर हमेशा सच का साथ दिया इसलिए हंस रहे हैं।#AayegaToModiHi
— Chowkidar Atul Tyagi #चौकीदार🇮🇳 (@AtulTyagiBJP) April 23, 2019
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने पिछले कुछ समय में सामाजिक और देशभक्ति से संबंधित विषयों पर फिल्में की हैं। इनमें टॉयलेट एक प्रेम कथा, एयरलिफ्ट, बेबी, पैडमैन और केसरी जैसी मूवीज शामिल है। समय-समय पर अक्षय के राजनीति में एंट्री लेने की चर्चाएं भी होती रहती हैं।
I can feel & see a yogi, a saint , a peer, a faquir, a passionate leader, a father figure , a great human being in one person and that’s U @narendramodi ji. Proud of being an Indian led by U Sir. #ModiWithAkshay https://t.co/EzZuwcryam
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 24, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss