लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता Varun Dhawan इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Kalank' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन सहित पूरी कास्ट कपिल शर्मा के शो पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म से जुड़ी कई बातें पूछीं तो वहीं उन्होंने वरुण धवन से उनकी चमकदार त्वचा का राज भी पूछा। शो के दौरान कपिल ने 'कलंक' की टीम के साथ खूब मस्ती करते नजर आएंगे।

वरुण धवन ने पहली बार अपनी चमदार त्वचा का राज सबके सामने खोला है। उन्होंने बताया कि उनके चेहरे की चमक के पीछे कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान हैं। वरुण ने शो के दौरान सलमान की दी गई टिप्स के बारे में करते करते हुए कहा कि एक बार वो सलमान के घर पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सलमान से हर समय फेस पर फ्रेशनेस होने का राज पूछा तभी सलमान ने वरुण को एक एलोविरा का पौधा दिया और कहा कि डेली इसका जेल अपने फेस पर लगाया करो इससे तुम्हारी त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग रहेगी।
It's a full house with the cast of Kalank on #TheKapilSharmaShow! Don't miss this EPIC night, this weekend at 9:30 PM @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/A8m7G8KJye
— Sony TV (@SonyTV) April 8, 2019
आपको बता दें करण जौहर की 'कलंक' 17 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वरुण के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय और संजय दत्त जैसे स्टार नजर आएंगे। माधुरी और संजय दत्त करीब दो दशक बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss