मानसिक बीमारी का शिकार थी परवीन बाबी, भूतों का करती थी जिक्र..एक दिन महेश भट्ट के सामने चाकू लेकर कहा....

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस Parveen Babi देश की दिग्गज अदाकाराओं में से एक हैं। आज उनका जन्मदिवस है। परवीन ने इस इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी है। अपने जमाने में परवीन की खूबसूरती के दीवाने थे फैंस। लेकिन जहां उन्हें कॅरियर में ऊंचाईयां मिली वहीं निजी जिंदगी में वह घुट-घुटकर मर गईं।

 

birthday-special-parveen-babi-lifestory-death-affair-mahesh-bhatt

जी हां, जहां एक और कामयाबी ने उनके कदम चूमे वहीं निजी जिंदगी में उन्हें सिर्फ आंसू नसीब हुए। परवीन को हर बार प्यार में धोखा मिला। इसमें किसी और की गलती नहीं थी। परवीन बाबी की जिंदगी इतनी वीरान हो गई थी कि वो मानसिक बीमारी का शिकार हो गईं। mahesh bhatt से लेकर Kabir bedi तक परवीन बाबी के अफेयर्स कई मशहूर स्टार्स संग रहे। लेकिन वह किसी के साथ अपना घर नहीं बसा पाई।

 

birthday-special-parveen-babi-lifestory

उन दिनों महेश भट्ट, परवीन की हालत को लेकर काफी परेशान थे। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान महेश ने परवीन की पूरी कहानी मीडिया को सुनाई। साथ ही एक किस्सा सुनाया जिसे सुन आपका दिल दहल जाएगा। महेश भट्ट ने बताया, 'उस दिन जब मैं परवीन के घर गया तो देखा कि वो एक फिल्मी कॉस्ट्यूम में हाथ में चाकू लिए एक कोने में खड़ीं थीं। वो डर से कांप रहीं थीं। परवीन जानवर की तरह लग रही थीं। महेश को देखते ही परवीन बोलीं, 'दरवाजा बंद कर दो महेश। वो हमें मारने आ रहे हैं, जल्दी दरवाजा बंद करो।'

महेश ने आगे कहा, 'उन शब्दों के साथ ही परवीन के साथ मेरा रिश्ता, प्यार, सुख-दुख और पाप सब खत्म हो गया। मैं पागलपन और मौत को एकसाथ देख रहा था क्योंकि जिस शख्स से मैं प्यार करता था वो अब मर चुका था और उसी के साथ ही हमारा रिश्ता भी मर गया था।'

 

birthday-special-parveen-babi-death

परवीन बॉबी की बीमारी ऐसे लेवल पर जा चुकी थी जहां उनके ठीक होने की उम्मीद बेहद कम थी। इसके बावजूद महेश भट्ट ने उनका इलाज अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स से करवाया। परवीन की हालत देखकर डॉक्टर्स का कहना था कि उन्हें ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक देने होंगे। लेकिन महेश भट्ट अपने प्यार परवीन को इलेक्ट्रिक शॉक देने के सख्त खिलाफ थे। लेकिन कुछ न हो सका। परवीन की यह बीमारी कभी ठीक नहीं हो पाई और एक दिन उनकी दर्दनाक मौत हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment