लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का चयन होने के साथ ही नामों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। घोषणा के बाद से अब तक चयनित खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है। अब एक बॉलीवुड एक्टर ने भारतीय टीम के लिए सलेक्ट क्रिकेटर के चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्टर ने इस क्रिकेटर का रिकॉर्ड कार्ड शेयर करते हूए पूछा है कि चयन किस आधार पर किया गया।
जिस खिलाड़ी को लेकर सवाल किया जा रहा है उसका नाम है विजय शंकर। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए चयनित टीम में इनका नाम भी शामिल है। फिलहाल विजय शंकर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं। हालांकि 2019 का आईपीएल विजय के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है।
28 साल के विजय शंकर आॅलराउंडर के रूप में खेलते हैं। उनका एक दिवसीय मैचों में डेब्यू इसी साल आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुआ। टेस्ट मैचों में डेब्यू 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ। पूरे करियर में उनके नाम कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है। इस साल के आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर-निर्माता केआरके ने अपनी भड़ास निकाली है।
Vijay Shankar Ne mushkil Se 25 runs score kiye 20 balls par! Then how is he qualified for #ICCWorldCup squad?
— KRK (@kamaalrkhan) April 23, 2019
केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,' विजय शंकर ने मुश्किल से 20 गेंदों पर 25 रन बनाए! फिर उसका विश्व कप के लिए टीम में सलेक्शन कैसे हो गया?' आपको बता दें कि इससे पहले भी केआरके ने भारतीय टीम की घोषणा के साथ ही विजय के सलेक्शन पर कमेंट किया था, ये विजय शंकर कौन है?'
हालांकि जैसे ही केआरके ने ये पोस्ट की, यूजर्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया। लोगों ने पूछा कि वो क्रिकेट के बारे में क्या जानते हैं। गौरतलब है कि केआरके अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss