लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'कलंक' के प्रमोशन में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री पायल रोहतगी ने आलिया की नागरिकता को लेकर निशाना साधा था। अब खबर आ आई है कि अभिनेत्री कंगना की बहन रंगोली ने भी आलिया और उनकी मां को आड़े हाथों लिया है। कंगना की बहन ने दोनों मां और बेटी को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ये गैरभारतीय जो इस धरती पर रह रहे हैं, यहां के लोगों को इस्तेमाल कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं, असहिष्णुता के बारे में झूठ बोल रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं, अब वक्त आ गया है कि इनके अजेंडा को पहचाना जाए और इनके बहकावो में न आया जाए।'
These non Indians who are living off this land, using and abusing its people and its resources, lying about intolerance and spreading hatred, time to think about their agenda and not to get carried away with their provocations. https://t.co/FAwHChqopC
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2019
आपको बता दें कि हाल में एक इंटरव्यू में आलिया से पूछा गया था कि क्या वह इस बार लोकसाभ चुनावों में वोट करेंगी। इसके जवाब में आलिया ने कहा वह वोट नहीं कर सकतीं हैं क्योंकि उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है। इस बीच आलिया की मां सोनी राजदान ने कथित तौर पर मॉब लिंचिंग के शिकार हुए मुस्लिम युवक जुनैद की फोटो शेयर करते हुए लोगों को वोट करने की अपील भी की है और इसके बाद से अब दोनों मा-बेटी लोगों के निशाने पर आ गई है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss