लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अमरीकी टीवी सीरीज 'न्यू एम्सटर्डम' करके वापस इंडिया आ गए हैं। आते ही अभिनेता ने पीएम मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू की जमकर प्रशंसा की। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से एक घोषणा की है।

अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है जिसें उन्होंने लिखा है, प्रिय मित्रों! अगले कुछ हफ्तों तक मेरी पोस्ट्स किरण खेर के चुनाव प्रचार के बारे में होगी। मुझे पता है कि इससे कुछ लोगों को बुरा लगेगा लेकिन मैं फिर भी ऐसा करूंगा। इसलिए एक बार फिर....... बिल्कुल सही।'
Dear Friends!! In the next few weeks lots of my posts will be about the election campaign of @KirronKherBJP. I know it can be annoying to some but I will be doing it in any case. So ek Baar phir........ Exactly. 🤓😎🇮🇳 #Chandigarh #ElectionTime #CasteYourVote pic.twitter.com/Y4jBDtozNH
— Anupam Kher r (@AnupamPKher) April 27, 2019
अनुपम के इस पोस्ट पर देखते ही देखते कमेंट्स की झड़ी लग गई। अधिकतर लोगों ने उनके अधूरे वाक्य 'इसलिए एक बार फिर....... बिल्कुल सही' को पूरा करते हुए लिखा, फिर एक बार मोदी सरकार। हालांकि कई लोगों ने अनुपम को इस पोस्ट के लिए आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने कहा, 'आप इन दिनों ही क्यों पिछले 5 साल से ये ही कर रहे हो।'

इनमें से कुछ कमेंट्स अनुपम खेर के बयान की चुटकी लेते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, 'नहीं सर हमें पता है, वैसे भी आदमी की क्या हस्ती है कि अपनी पत्नी को मना कर दे। ज़िंदा रहना है ना!!!' एक अन्य ने लिखा, 'पत्नी के लिए करना पड़ता है'। अपने नाम के साथ चौकीदार उपनाम लगाए एक यूजर ने लिखा, ' अनुपम जी, बीवी के लिए किया गया हर जुर्म माफ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss