लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
कपिल शर्मा को शो 'The Kapil Sharma Show' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को दर्शक बहुत पसंद करते हैंं। कपिल के शो में पर इस बार भोजपुरी स्टार्स निरहुआ, आम्रपाली, खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी नजर आए। शो में मेहमानों के साथ कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की। शो के दौरान सभी भोजपुरी स्टार्स ने अपने स्ट्रगल की कहानी शेयर की।
शो में आम्रपाली ने बताया कि उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किस प्रकार हुई। भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले आम्रपाली ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। उन्होंने बताया कि 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री की हालत बहुत खराब हो गई थी। इस दौरान आम्रपाली ने निरहुआ के साथ एक फिल्म साइन की थी जो जबरदस्त हिट साबित हुई। दर्शकों को यह जोड़ी बहुत पसंद आई। आम्रपाली और निरहुआ ने अब तक लगभग 25 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
Masti aur mazaak se bhari, dekhiye kaise hui Kapil ke mohalle mein iss Bhojpuri express ki khatirdaari! #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/8OV5eOSGWr
— Sony TV (@SonyTV) April 3, 2019
शो में निरहुआ ने भी एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के जबरदस्त फैन है जिनकी फिल्में देखने के लिए उन्होंने अपनी क्लास तक छोड देते थे। निरहुआ ने बताया कि वे करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं। एक बार वे एनसीसी क्लास बंक करके करिश्मा और आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' देखने गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss