लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सलमान खान ( Salman Khan ) ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' ( Dabangg 3 ) की रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 20 दिंसबर को रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि 'दबंग' की वजह से 'ब्रह्मास्त्र'( Brahmastra ) की रिलीजिंग डेट को थोड़ा खिसकाया जा सकता है। हालांकि अब सलमान खान ने फिल्म की रिलीजिंग डेट की घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म रणबीर कपूर- आलिया भट्ट स्टारर Brahmastra से सीधे मुकाबला करेगी।

सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'चुलबुल वापस आ गया है। ...#Dabangg3 इस फोटो में चुलबुल पांडे का पुलिस की वर्दी और badge दिखाई दे रहा है।'
Chulbul is back..... #Dabangg3 @sonakshisinha @arbaazSkhan @Nikhil_Dwivedi @PDdancing @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/CIChltEz95
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 26, 2019
अब देखना दिलचस्प होगा कि Dabangg 3 की डेट की एनाउंसमेंट के बाद Brahmastra की रिलीजिंग डेट में कोई बदलाव किया जाता है कि नहीं। बता दें, बहुत जल्द सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' ( Bharat ) का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss