लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी के हॉट कपल किश्वर मर्चेंट (kishwar merchant) ने हाल ही में अपने पति suyash rai के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। लेकिन एक तस्वीर पर कमेंट करने की वजह से दोनों ट्रोल हो रहे हैं।

दरअसल, किश्वर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह बाथटब में अपने पति सुयश के ऊपर लेटी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही किश्वर के पति ने कैप्शन में लिखा, 'कपड़े उतारने हैं या ऐसे ही नहाना है ? @kishwersmerchantt'

इस तरह का कैप्शन देने पर सुयश ट्रोल हो गए हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर लिखा है, 'नॉटी ब्वॉय।' वहीं दूसरा लिखता है, 'कपडे उतारकर ही नहाओं हमे भी मजा आना चाहिए।' बता दें कि बीते दिनों किश्वर ने एक रेड बिकिनी तस्वीर शेयर की थी जिसपर कमेंट करने के चक्कर में भी सुयश ट्रोल हो गए थे। उस वक्त भी सुयश ने ऐसा कमेंट किया था जिसकी वजह से वह ट्रोल हुए थे। उन्होंने किश्वर की तस्वीर पर लिखा था, 'Are Are BC'। इस कमेंट पर काफी हंगामा हो गया था। फैंस हैरान थे कि कैसे कोई पति अपनी पत्नी को ऐसे खुलेआम गाली दे सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss