लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इन दिनों पूरे देश में चुनावी माहौल है। ऐसा लग रहा है मानों हर कोई चुनाव के रंग में रंग गया है। बीते दिनों कई बॅालीवुड और टीवी स्टार्स ने कांग्रेस और बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। जी हां, बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर Hansraj Hans बड़ी राजनीतिक पारी खेलने को तैयार हैं। हंसराज हंस को बीजेपी ने दिल्ली उत्तर पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। वैसे हंसराज हंस ने 2016 में BJP ज्वॉइन किया था।
जैसा की हम सब जानते हैं की हंसराज हंस देश के नायाब संगीतकारों में से एक हैं। लेकिन एक और बात है जो कोई नहीं जानता। आपको जानकर हैरानी होगी की हंसराज मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के समधी भी हैं। हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने साल 2017 में शादी की थी।
दोनों सिंगर्स के बीच ये रिश्ता कैसे बना इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी छिपी है। इस बारे में दोनों स्टार्स ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बताया। दलेर मेहंदी ने बताया था, 'मैं हंसराज हंस जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। इनके शो देखने के लिए बहुत धक्के खाए हैं। हम रिश्तेदार बन गए, इसके पीछे हंसराज हंस जी की मेहरबानी है कि मैंने इनके आगे दरख्वास्त डाली और उन्होंने सुन ली।'
दलेर मेहंदी ने आगे कहा, 'मेरी बेटी अवजीत कौर मेहंदी ने कहा, मेरा ब्याह करा दो, इस पर मैंने कहा- किससे करना है। वो बोली, जहां आप चाहो।' मैंने फिर उस्ताद हंसजी के पास अर्जी लगाई। उन्होंने मेरी बात सुनी और अपने बेटे संग मेरी बेटी के रिश्ते को पक्का किया, बस ऐसे हम समधी बन गए।'
लेकिन इस किस्से के बाद मीका सिंह ने बताया की ये जो बातें दोनों ने बताई उसके पहले का असली वाकया मैं सुनाता हूं।
मीका ने कहा, 'एक बार सिंगर हंसराज हंस और दलेर मेहंदी जी दोनों शो कर रहे थे। हमारे बड़े भाई दलेर मेहंदी ने हंस जी को शो के खत्म होने पर कहा, 'आप सीनियर का शुक्रिया। शो के बाद हंसजी के पास आग लगाने पहुंच गया सिंगर जसबीर जस्सी। उसने हंसराज जी से कहा, दलेर जी ने आपको सीनियर बोलकर बूढ़ा बोल दिया है। उसने ऐसी आग लगाई कि हंसजी ने गुस्से में दलेर को फोन पर जमकर खरी-खोटी सुनाई।'
इसके बाद दलेर भाई और हंसराज जी के बीच जमकर लड़ाई हुई। मीका ने आगे कहा, 'दोनों की लड़ाई की वजह जानने के लिए मैंने हंसजी को फोन मिलाया, मैंने फोन करते ही एक सवाल किया, क्या जस्सी आया था आपके पास? हंस जी बोले- हां। बस ये सुनते मैं सब समझ गया, हम सबके बीच कोई आग लगाने वाला है तो वो ये है जसबीर जस्सी।'
मीका सिंह ने कहा, 'इस लड़ाई के बाद दोनों हंसराज हंस और दलेर मेहंदी जी साथ बैठे। बात को समझा और आखिर में वो रिश्ता इतना मजबूत बन गया कि ये रिश्तेदार हो गए।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss