लोकसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर सैफ अली खान ने दिया बयान, कहा- सरकार को सीधा करने के लिए...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) ने युवाओं से वोट करने की अपील की है। हाल में एकटर को Benetton India के कैम्पेन #UnitedByVote में आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pedenekar ) और गली बॉय ( Gully Boy ) में एम सी शेर ( M.C Sher ) का किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ( Sidhhant Chaturvedi ) मौजूद थे। सैफ ने इस मौके पर वोट के महत्व को लेकर बात की।

 

loksabha-election-2019-saif-ali-khan-talk-about-importance-of-vote

सैफ ने प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण होता है पर बात करते हुए कहा, 'वोटिंग सिर्फ एक विकल्प नहीं होना चाहिए। आप सच में बदलाव को प्रभावित कर सकते हैं। मेरे अनुसार, किसी भी सरकार या किसी भी नेता की एकता के प्रति डर होना चाहिए।'

 

loksabha-election-2019-saif-ali-khan-talk-about-importance-of-vote

सैफ ने वोट के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा, वोटिंग इस देश की सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मेरे अनुसार युवा शरारत में वोट नहीं करते हैं। यही कारण है कि हम आज भी यहां पर हैं। उन्होंने आगे कहा, 'जब हम एकजुट होकर देश की भलाई के लिए वोट करने का निश्चय करेगें तो ये सतर्क हो जाएंगे। इनके लिए हमारा महत्व बढ़ जाएगा। ये लोगों की एकता से डरेंगे। तो इस शक्ति का इस्तेमाल करिए और अपने देश के बार में सोचिए। '

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment