देशभक्ति फिल्मों से इन सितारों ने कमाया नाम, लेकिन देश में रहकर भी वोट देने से कतराए ये स्टार्स, अक्षय से लेकर आलिया भी हैं लिस्ट में शामिल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पूरा देश इन दिनों चुनावी माहौल में डूबा हुआ है। हाल में लोकसभा के चौथे चरण का मतदान ( Loksabha Election ) सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुंबई में भी वोट डाले गए। इन चरण के चुनाव में सभी की निगाहें सितारों पर रही। हाई प्रोफाइल पोलिंग बूथ पर मीडिया के कैमरों की सुबह से भरमार देखा गया। अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) से लेकर सलमान खान ( Salman Khan ) तक सभी ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारें भी रहें जो देश में रहने के बावजूद वोट डालने नहीं पहुंचे।

इस लिस्ट में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) का नाम सबसे ऊपर है। वैसे तो अक्षय के नाम दर्जनों देशभक्ति पर आधारित फिल्में हैं। हाल में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) का इंटरव्यू लिया। सोशल मीडिया पर वार्तालाप काफी चर्चा में रहा। हालांकि यह बात चौंकाने वाली है कि अक्षय कुमार खुद वोट नहीं कर सकते हैं। दरअसल अक्षय के पास कनाडा का पासपोर्ट है इस वजह से उनके पास वोट डालने का अधिकार ही नहीं है।

 

bollwood-actors-did-not-cast-vote-in-loksabha-election

आलिया भट्ट- बताया जाता है कि 'राजी' एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। इस वजह से वह भी देश के किसी भी चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकती हैं।

 

bollwood-actors-did-not-cast-vote-in-loksabha-election

अक्षय और आलिया के अलावा इस लिस्ट में कैटरीना कैफ ( ब्रिटीश पासपोर्ट ), इमरान खान ( अमरीकन पासपोर्ट) , जैकलीन फर्नांडीज ( श्रीलंका पासपोर्ट ) और सनी लियोनी ( कनैडियन पासपोर्ट ) का नाम भी शुमार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment