यौन शोषण आरोपी संग मूवी करने से अजय देवगन पर भड़की महिलाएं, किसी ने कहा 'ढोंगी' तो कोई कह रहा 'काला धब्बा'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों बॅालीवुड स्टार Ajay Devgn अपनी आगामी फिल्म 'De De Pyaar De' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में #MeToo के तहत यौन शोषण आरोपी Aloknath भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। लेकिन कुछ महिलाओं को आलोकनाथ का फिल्म में काम करना पसंद नहीं आया।

 

ajay-devgn-aloknath-vinta-nanda-tanushree-dutta-and-rangoli-angry

हाल में ट्रेलर रिलीज के बाद #MeToo अभियान को रफ्तार देने वाली एक्ट्रेस Tanushree Dutta ने 'दे दे प्यार दे' के मेकर्स और अजय देवगन पर निशाना साधा। और अब उनका साथ देने के लिए आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली व‍िन‍ता नंदा और कंगना रनौत की बहन रंगोली भी आगे आए।

रंगोली ने तनुश्री दत्ता के ओपन लेटर को साझा करते हुए ट्वीट किया। रंगोली ने लिखा, 'इन पुरुषों की वजह से हमारा देश दुनिया के नक्शे पर एक काला धब्बा है। जहां तक महिलाओं के खिलाफ अपराध की बात है तो बॉलीवुड मुझे आप पर मीटू अभियान का मजाक उड़ाने के लिए शर्म आती है।' रंगोली ने आगे कहा, 'ये लोग सत्ता और पैसे के नशे में चूर हैं। वे अपने को-स्टार उत्पीड़कों का समर्थन कर इस आंदोलन का और पीड़िताओं का मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही बेशर्मी के साथ अपने काम का बचाव कर रहे हैं। वो सभी जो इस मुद्दे पर चुप रहकर मजे ले रहे हैं, क्योंकि यह किसी और की बेटी के साथ हो रहा है। वो ये जान लें कि दुनिया गोल है और सब कुछ घूमकर वापस आता है।'

rangoli-angry-on-ajay-devgn

इसके अलावा व‍िन‍ता नंदा ने भी ट्वीट कर कहा, 'मुझे अजय से ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता अजय किसी भी तरह का स्टैंड लेने की स्थित‍ि में हैं। स‍िर्फ प्रोजेक्ट में लगे पैसे ही उनके लिए एक मात्र धर्म है। जब बात बॉक्स ऑफ‍िस की आती है तो कोई किसी धर्म को नहीं मानता है।'

 

vinta-nanda-angry-on-ajay-devgn

गौरतलब है की हाल में तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन और मेकर्स पर भड़कते हुए कहा था, 'सिनेमा जगत झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है। आलोकनाथ पर गंभीर आरोप सामने आने के बाद फिल्म में आलोकनाथ से सीन्स को दोबारा से री-शूट किया जा सकता था। लेकिन नहीं, उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा।'

तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''दे दे प्यार दे' के ट्रेलर और पोस्टर सामने न आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे में अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वे चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे। उनके सीन्स को रीशूट कर सकते थे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment