लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बीसीसीआई ने हाल में विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। कप्तान के रूप में विराट कोहली को चुना गया है। टीम चयन की घोषणा के साथ ही विरोध में आवाजें उठने लगी हैं। ऐसे में एक बॉलीवुड स्टार ने टीम और कप्तान के नाम पर आपत्ति जाहिर की है। स्टार के अनुसार टीम का कप्तान कोहली को नहीं बनाया जाना चाहिए था। साथ ही टीम के कुछ नामों पर भी स्टार की नाराजगी है।

ये बॉलीवुड स्टार है कमाल आर खान उर्फ केआरके। केआरके का कहना है, ' सर्वे में पता चला है कि 65 प्रतिशत लोग सोचते हैं कि क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए महेन्द्र सिंह धोनी को कप्तान बनाना चाहिए, कोहली को नहीं। अगर 65 प्रतिशत लोग गलत हैं तो मैं गलत होने में खुश हूं। मात्र 35 प्रतिशत समर्थन से कोई जीत नहीं सकता है।'

इससे पहले केआरके ने चयनित खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली। केआरके के अनुसार, चयनित भारतीय टीम के साथ मुझे ये दिक्कत है 1. गाली देने वाला कोहली कप्तान है। 2. जडेजा चोर टीम में है। 3. विजय शंकर कौन है! 4. धोनी कप्तान नहीं है। इसका मतलब ये है कि टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकती है। लिखकर ले लो!'
Survey result- 65% people think that @msdhoni should be the captain for #ICCWorldCup2019 not Kohli. If 65% people are wrong then I am happy to be wrong. Nobody can win with 35% support only. https://t.co/VkchqNXlMy
— KRK (@kamaalrkhan) April 16, 2019
आपको बता दें कि इन दिनों केआरके लोकसभा चुनाव और विश्व कप टीम चयन को लेकर लगातार ट्विट कर रहे हैं। उनकी राय से कोई सहमत हो या ना हो, बोलने में वह कभी भी पीछे नहीं रहते। उनके बयानों को बार-बार ट्रोल भी किया जाता रहा है।
My problem with Indian squad for #ICCWorldCup2019!
— KRK (@kamaalrkhan) April 16, 2019
1) Abuser Kohli is the captain.
2) Jadeja Chor is in the team!
3) vijay Shankar Kaun Hai!
4) Dhoni is not the captain!
Means Team can’t reach to even semi final. Likh Ke Lelo!
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss