देश के पहले 'क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स' का हुआ ऐलान, ये एक्ट्रेस करेंगी पहले संस्करण की मेजबानी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

देश में पहली बार 'क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स' (Critics Films Choice Awards) पेश होने जा रहा है। फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप इसका आयोजन कर रहा है। आपको बता दें कि यह आठ प्रमुख भाषाओं में फिल्म निर्माण के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बाद एकमात्र खिताब है। हाल में जोया अख्तर और विद्या बालन ने नामांकन की घोषणा की है। बता दें कि यह समारोह इस महीने की 21 तारीख का सम्पन्न होने जा रहा है। अवार्ड शो की मेजबानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया करेंगी।

यहां देखें क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स की पूरी लिस्ट-

बेस्ट फिल्म

'अंधाधुन'
'अक्टूबर'
'बधाई हो'
'राजी'
'तुुम्बाड'

बेस्ड डायरेक्टर

अमित शर्मा (बधाई हो)

आदेश प्रसाद और राही अनिल बर्वे (तुुम्बाड)

मेघना गुलज़ार (राजी)
शूजीत सरकार (अक्टूबर)
श्रीराम राघवन (अंधाधुन)

बेस्ट एक्ट्रेस

तब्बू (अंधाधुन)
तापसी पन्नू (मनमर्जियां)
अनुष्का शर्मा (परी)
नीना गुप्ता (बधाई हो)
आलिया भट्ट (राजी)

बेस्ट एक्टर
आयुष्मान खुराना (अंधाधुन)
विनीत कुमार सिंह (मुक्काबाज़)
गजराज राव (बधाई हो)
रणबीर कपूर (संजू)
रणवीर सिंह (पद्मावत)

बेस्ट सोपर्टिंग एक्ट्रेस

मंटो के लिए रसिका दुगल
बधाई हो के लिए सुरेखा सिखरी
वीरे दी वेडिंग के लिए स्वरा भास्कर
अक्टूबर के लिए गीतांजलि राव

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
मनमर्जियां के लिए अभिषेक बच्चन
राजी के लिए जयदीप अहलावत
मुल्क के लिए मनोज पाहवा
स्त्री के लिए पंकज त्रिपाठी
संजू के लिए विक्की कौशल

बेस्ट राइटिंग

अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, योगेश चांडेकर और हेमंत राव
बधाई हो के लिए अक्षत घिल्डियाल और शांतनु श्रीवास्तव
स्त्री के लिए कृष्णा डीके, राज निदिमोरु और सुमित अरोरा

बेस्ट म्यूजिक
लैला मजनू से आहिस्ता
मंटो से बोल के लब आज़ाद है
राज़ी से दिलबरो
मनमर्जियां से हल्ला
मुक्काबाज़ से पेंट्रा


सर्वश्रेष्ठ संपादन

'अंधाधुन' के लिए पूजा लाधा सुरती
'राज़ी' के लिए नितिन बैद
'तुम्बाड' के लिए संयुक्ता काजा

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

'अंधाधुन' के लिए डैनियल बी जॉर्ज
'मनमर्जियां' के लिए अमित त्रिवेदी
'तुम्बाड' के लिए जेस्पर कयडे


सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइन

'मंटो' के लिए रीता घोष
'पद्मावत' के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
नितिन जिहानी चौधरी और राकेश यादव 'तुम्बाड' के लिए


सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी

'अक्टूबर' के लिए अविक मुखोपाध्याय
'पद्मावत' के लिए सुदीप चटर्जी
'तुम्बाड' के लिए पंकज कुमार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment