लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है। अक्षय कुमार के पीएम मोदी के इंटरव्यू को बॉलीवुड से लेकर हर क्षेत्र के दिग्गजों के रिएक्शन सामने आ रहे रहे है। अभिनेता अनिल कपूर ने भी अक्षय और पीएम मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी से इंटरव्यू के दूसरे ही दिन अक्षय कुमार ने एक वीडियो लॉन्च किया है।

यह वीडियो अक्षय कुमार के 'साले' और ट्विंकल खन्ना के भाई करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' का है। करण कपाड़िया 'ब्लैंक' फिल्म में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाले हैं। अक्षय ने अपने 'साले' के साथ एक स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग की थी। अब यह गाना जारी कर दिया गया है। इस गाने के सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
The message is loud, and clear to the supreme being who will save us from all evil in the end. #AliAliFromBlank Song OUT NOW! https://t.co/P0gM2bXO4X@BlankTheFilm @KapadiaKaran @behzu @iamsunnydeol @ZeeMusicCompany @carnivalpicturs @TonyDsouza_
— Akshay Kumar r (@akshaykumar) April 25, 2019
इस गाने को टोनी डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग मुंबई के ही एक स्टूडियो में की गई है। गाना शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि करण कपाड़िया ने अपने डेब्यू के लिए एक अलग रास्ता बनाया है और मुझे उस पर गर्व है। साथ ही करण कपाड़िया के साथ ये स्पेशल सॉन्ग करना मेरी तरफ से उसे गुड लक कहने का एक तरीका है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss