लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड इंडस्ट्री इकलौती ऐसी इंडस्ट्री है जो शोहरत भी दिलाती है और अंधेरा से भी सामना कराती है। इस इंडस्ट्री में किसी के लिए सफर आसान होता है तो किसी को हर मोड़ पर तकलीफें उठानी पड़ती है। आज बॅालीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई अदाकाराएं जो अपनी एक्टिंग के कारण बेहद मशहूर है, लेकिन उनका फिल्मी सफर आसान नहीं था। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस isha koppikar ।
बॉलीवुड में कई A- ग्रेड एक्ट्रेस रही हैं, जो कभी बी ग्रेड फिल्मों की भी टॉप हिरोइन रही हैं। इन्ही में से एक नाम है ईशा कोप्पिकर का है। ईशा ने 'नरसिम्हा', 'कंपनी', 'पिंजर', 'LOC', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'एक विवाह ऐसा भी' जैसी कई A- ग्रेड फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए बी ग्रेड फिल्मों का सहारा लेना पड़ा था।
एक्ट्रेस ने डायरेक्टर विक्की राणावत की 'हसीना : स्मार्ट, सेक्सी, डेंजरस' जैसी बी-ग्रेड फिल्म में काम किया है। उन दिनों ईशा फिल्म में अपने बोल्ड सीन्स के लिए काफी चर्चा में रही थीं। हालांकि बाद में उनकी किस्मत ऐसी बदली की फिर एक्ट्रेस कभी ऐसी फिल्मों में नजर नहीं आई।
आज ईशा फिल्मी दुनिया से बेहद दूर जा चुकी हैं और राजनीति में अपना हाथ जमा रही हैं। पिछले कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब चल रही एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (bjp) में शामिल हुई हैं। बता दें कि उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की परिवहन विंग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss