लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पड़ोसी देश श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले में 350 से ज्यादा बेकसूरों की मौत से पूरी दुनिया में आक्रोश है। भारत में भी इस आतंकी हमले की घोर निंदा की गई। बॉलीवुड के भी तमाम कलाकारों ने इस कायराना हरकत की आलोचना की है। हाल में देश के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने आतंकी संगठन ISIS के किए इस हमले पर गुस्सा व्यक्त किया है।

जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने हाल में ट्वीट करते हुए कहा, 'जिस तरह सभ्य समाज हिटलर के खिलाफ एकजुट हो गया था उसी तरह आईएस (IS) के खिलाफ एकजुट होने का समय भी आ गया है। यह सिर्फ आतंकवाद नहीं है बल्कि यह एक युद्ध है।'
The way the civilised world had united against Hitler time has come to get united the same way against IS. This not just terrorism it is a war .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 23, 2019

सोशल मीडिया पर यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वह सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss