प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका पादुकोण ने पहली बार कही ऐसी बात

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस Deepika Padukone ने हमेशा ही अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट किया। पिछले साल एक्टर रणवीर सिंह के साथ शादी कर दीपिका ने काफी सुर्खियां बटोरीं। शादी के बाद अब उनके फैंस को उनके घर आने वाले नए सदस्य का इंतजार है। लगातार दीपिका और रणवीर से पेरेन्टिंग पर सवाल किया जाता है। हाल ही में दीपिका ने मां बनने के सवाल पर फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

ranveer singh deepika padukone

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण से मां बनने पर सवाल किया गया। इस पर दीपिका ने कहा, 'जब ये होना होगा हो जाएगा। मुझे हर जगह से आजकल यही सुनने को मिल रहा है। खासकर उनसे जिनके बच्चे हैं। हां एक समय ये होगा मगर अभी ऐसे ही ये बात उठाने का कोई मतलब नहीं है। शादी के बाद हर औरत के इस तरह के सवाल से गुजरना पड़ता है। हर मैरिड कपल को शादी होते ही ये सुनना पड़ता है। जब हम ये सवाल पूछना बंद करेंगे ना तो ही हम समाज में कुछ बदलवा ला सकेंगे।'

Deepika Padukone

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इनदिनों मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में काम कर रही हैं। ये फिल्म दिल्ली की रहने वाली एसिड अटैक का शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी है। इसकी शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है। इसें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी अहम रोल में हैं। फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment