लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' नई इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के हर एपिसोड में नए मेहमान शामिल होते है। इस बार इसबार काजोल और करण जौहर की जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। सोशल मीडिया पर शो के शूटिंग फोटोज पहले ही वायरल हो चुके हैं अब एपिसोड के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें कपिल शर्मा, काजोल और करण जौहर के साथ जमकर मस्ती करने दिख रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में काजोल अपनी और करण जौहर की पहली मुलाकात के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में कपिल शर्मा के पूछने पर काजोल बताती हैं कि पहली बार वो करण से एक पार्टी में मिली थीं। यहां करण को देखकर वो खूब हंसी थीं। दरअसल करण डिस्को पार्टी में थ्री-पीस सूट पहनकर पहुंचे थे। उनका लुक देखकर काजोल को बहुत हंसी आई थी।
Yeh weekend hoga hassi, masti aur mazaak se bhara, jab aayenge ek saath Bachcha Yadav, Sapna aur Mr Arora! Dekhiye @KajolAtUN aur @karanjohar ke saath #TheKapilSharmaShow, iss weekend, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 pic.twitter.com/TcJoc4Ihe8
— Sony TV (@SonyTV) April 24, 2019
इस वीडियो में कपिल शर्मा ने करण से पूछा- 'आपके बारे में एक अफवाह है कि आप ट्रेवलिंग पर बड़े-बड़े 5,6 बैग लेकर जाते हैं। इसमें जो सबसे बड़ा बैग होता है उसमें सिर्फ आपके अंडरवियर होते हैं? इसके जवाब में करण ने कहा, 'ये अंदर की बात हैं लेकिन मुझे कलरफुल अंडरवियर्स काफी पसंद हैं।' आपको बता दें कि यह शो इन दिनों टीआरपी लिस्ट में सबसे टॉप पर चल रहा है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss