लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
छोटे पर्दे से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस Renuka Shahane हमेशा ही अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह हर उस मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं जो उन्हें लगता है कि गलत है। हाल ही में रेणुका का गुस्सा इलेक्शन कमीशन पर फूटा है।
I don't support the postponing of any film if our censor board has passed it & if the family members of the person on whom the film is based have no objections.The EC should concentrate on political parties to see that they're adhering to the rules rather than films & tv serials.
— Renuka Shahane (@renukash) April 10, 2019
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री पर बनी रही बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' ( PM Narendra Modi ) को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस फिल्म की रिलीज डेट पर लगातार तलवार लटकती नजर आ रही है। ये फिल्म पहले 11 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है। यही नहीं इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी की बायोपिक समेत बाकी सभी राजनीतिक फिल्मों की रिलीज रोकने की बात कही है।
इसी को लेकर अब रेणुका का बयान सामने आया है। रेणुका ने ट्वीट कर कहा, 'मैं किसी भी फिल्म के स्थगित होने का सपोर्ट नहीं करती हूं। यदि हमारे सेंसर बोर्ड इसे पास कर देता है और यदि जिस व्यक्ति पर फिल्म आधारित है, उसके परिवार को इससे कोई आपत्ति न हो। इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए यह देखने के लिए कि वे नियमों का पालन कर रहे है न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss