अपनी इस फिल्म के कारण बुलंदियों पर पहुंचे आयुष्मान खुराना, इंडस्ट्री में दिलाई अलग पहचान

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'विक्की डोनर' (Vicky Donor ) से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। शूजित सरकार ( Shoojit Sircar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। फिल्म के प्रदर्शन के सात साल पूरे हो गए हैं।

 

ayushmann-khurrana-said-vicky-donor-is-very-lucky-for-him

विक्की डोनर की सफलता के बाद आयुष्मान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले साल आयुष्मान की 'बधाई हो' और 'अंधाधुन' फिल्म बड़ी हिट हुई। अंधाधुन ने भारत से ज्यादा चीन में कमाई कर रही है। चीन में तीसरे वीकेंड तक फिल्म ने 237 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। विक्की डोनर फिल्म में आयुष्मान ने स्पर्म डोनर का रोल प्ले किया था। अपनी पहली फिल्म के सात साल होने पर आयुष्मान ने कहा, इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे एक एक्टर का आकार दिया है।

 

ayushmann-khurrana-said-vicky-donor-is-very-lucky-for-him

आयुष्मान ने कहा, “आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है। विक्की डोनर ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं फिल्म का और इसके निर्देशक शूजित सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा। इससे मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। इस फिल्म ने मुझे जैसे आउटसाइडर को फिल्म जगत में बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment