लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म 'रोमियो, अकबर, वाल्टर' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस मूवी में जॉन के साथ अभिनेत्री मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। जॉन अब्राहम हाल ही में अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे। इस दौरान कपिल और जॉन अब्राहम ने खूब मस्ती की जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।

कपिल शर्मा अपने शो में आए मेहमान की टांग खिंचाई करने से बाज नहीं आते, ऐसे में जॉन और मौनी कैसे बच सकते थे। शो में कपिल ने जॉन से फिटनेस के राज उगलवाने के लिए कई पैंतरे अपनाए। इस दौरान कपिल के सवाल पर जॉन ने बताया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान जब हेल्दी फूड नहीं मिलता तो वे सिर्फ अंडे खाना पसंद करते हैं।
Shaadi ke baad kaise badla @TheJohnAbraham ka filmon mein role? Jaaniye iss sawaal ka mazedaar jawaab Kapil se #TheKapilSharmaShow mein, iss Saturday raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @apshaha pic.twitter.com/Wv1haSZV3r
— Sony TV (@SonyTV) April 4, 2019
शो के दौरान जॉन ने एक बड़ा खुलासा किया। खबरों के अनुसार जॉन ने कहा कि अगर वे लड़की होते तो कपिल से प्यार कर बैठते। जॉन ने कहा कि उन्हें कपिल का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि लड़कियां गुड लुक्स के अलावा पुरुष के अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर की ओर भी आकर्षित होती हैं। शो में जॉन ने बताया कि उन्हें काजू कतली की बर्फी बहुत पसंद है। लेकिन वो 25 साल से अपनी पसंदीदा मिठाई नहीं खाई।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss