लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस karisma kapoor और Sanjay Kapur का रिश्ता किसी से नहीं छिपा। दोनों ने साल 2003 में शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी। नतीजा यह निकला की साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया।

तलाक के दौरान करिश्मा ने संजय पर यह इल्जाम लगाया था की उन्होंने करिश्मा को प्रोपर्टी की फूटी कोड़ी देने से भी इनकार कर दिया है। इसी के साथ संजय का कहना था की करिश्मा ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी।

कोर्ट में कई बार कहा सुनी के बाद दोनों ने बैठकर इसका हल निकाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा के नाम खार में स्थित संजय कपूर के पिता का घर किया गया। इसके अलावा करिश्मा और संजय के बच्चों को पिता से करीब 14 करोड़ रूपये देने की बात कही गई। साथ ही यह भी कहा गया की संजय ही अपने दोनों बच्चों का खर्चा उठाएंगे।
साथ ही करिश्मा को वो सारे गहने देने की भी मांग की गई जो संजय के माता-पिता ने उन्हें शादी के वक्त दिए थे। इसके अलावा बच्चों की कस्टडी करिश्मा को सोंपी गई और संजय को उनसे मिलने की परमिशन दी गई। उन्हें यह इजाजत दी गई की वह साल में 2-3 महीने अपने बच्चों के साथ बिता सकते हैं।

आज भले ही दोनों अलग रहते हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हैं। साथ ही करिश्मा ध्यान रखती हैं की संजय को बच्चों के साथ वक्त बिताने का पूरा मौका मिले। हालांकि दोनों एक दूसरे से हमेशा दूरी बनाए रखते हैं।
तलाक के कुछ वक्त बाद ही संजय ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव से शादी कर ली।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss