लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में जुटी हैं। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान की फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' हाल में रिलीज हुई थी। अब बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने आलिया और उनकी मां पर निशाना साधते हुए हमला किया है। 'हे बेबी', '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पायल रोहतगी ने ट्वीट कर फैंस से 'कलंक' फिल्म ना देखने की अपील की है।
#Kalank main actress is daughter of #SoniRazdan who wants to spread false stories of Junaid MobLynching. Remember that this movie promotes #lovejihad. Remember that both mother-daughter duo are British citizens (who ruled us) & want to mislead innocent Indians. #SundayMorning
— payal rohatgi & Team (@Payal_Rohatgi) April 14, 2019
पायल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कलंक' की मुख्य एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं। जिसने जुनैद की मॉब लिंचिग की झूठी खबरें फैलाई थी। याद रखें की यह फिल्म लव जिहाद के मुद्दे को प्रसारित करने के लिए बनाई है।' साथ ही उन्होंने लिखा, 'मां और बेटी, दोनों ब्रिटिश नागरिक हैं जिन्होंने हम पर राज किया था और अब भारत के मासूमों को गुमराह करना चाहती हैं।'

बता दें कि आलिया भट्ट मां सोनी राजदान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जुनैद खान की फोटो शेयर की थी। जिसमें लिखा था कि मैं जुनैद खान हूं, मुस्लिम लड़का उम्र 15 साल है। मुझे मुस्लिम होने की वजह से ट्रेन में भीड़ द्वारा मार दिया गया था। वोट करते समय मुझे याद रखें। इसके बाद सोनी राजदान को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल भी किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss