लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ( Raj Babbar ) कांग्रेस की टिकट पर उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी ( Fatehpur Sikri ) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं चुनावी मैदान में राज बब्बर का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) के श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ( guddu pandit ) से है। इसी बीच गुड्डू पंडित का बदजुबानी करता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान ( Kamaal R Khan ) ने गुड्डू पंडित के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है जो काफी चौंकाने वाला है।
How is this Guddu Pandit wrong, when 100% of ppl are doing his Jai Jaikar for using abuses? Jis Desh Ki Janta Hi Pagal Ho Jaaye, Uss Desh Ka Kuch Nahi Ho Sakta! https://t.co/nuHdItaNnL
— KRK (@kamaalrkhan) April 16, 2019

कमाल आर खान ( Kamaal R Khan ) ने गुड्डू पंडित के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। हैरानी की बात ये है की केआरके ने BSP नेता पर नहीं बल्कि जनता की समझ पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'ये गुड्डू पंडित कैसे गलत हो सकता है, जब सारे के सारे लोग उनके गालियां निकालने पर उसकी जय-जयकार कर रहे हैं?...'
#WATCH BSP candidate Guddu Pandit in Fatehpur Sikri: Sunn lo Raj Babbar ke kutton, tumko aur tumare neta nachaniya ko dauda dauda ke jooton se maarunga jo jhoott faelaya samaaj mein. Jahan milega, Ganga maa ki saugandh tujhe jooton se maarunga, tujhe aur tere dalaalon ko. (15.04) pic.twitter.com/bvQqAP3x2W
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2019

गौरतलब है की हाल ही में गुड्डू पंडित ने राज बब्बर (Raj Babbar) को निशाना बनाते हुए सारी सीमाएं ही लांघ दीं थी। 31 सेकेंड के इस वीडियो में गुड्डू पंडित बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप खुद देख और सुन सकते हैं की उन्होंने किस तरह गुड्डू पंडित गंदे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss