लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी सीरियल FIR फेम Kavita Kaushik अपनी सेहत को लेकर हमेशा सर्तक रहती हैं। इस बात का अंदाजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है। कविता की कई बोल्ड लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कविता समंदर किनारे स्विमसूट और कम कपड़ों में नजर आ रही हैं।

योगा करना कविता के रूटीन का हिस्सा है
कविता फिटनेस फ्रीक हैं। वह अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए अक्सर योगा करती नजर आती हैं। कविता की बोल्ड तस्वीरों पर कई बार उनके फैंस पॉजिटिव कमेंट्स करते हैं। लेकिन कई बार कविता को यूजर्स जमकर ट्रोल भी कर चुके हैं।

कविता ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
कविता ने अपनी एक तस्वीर पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा था, 'मैं खुश रहती हूं और खुशी महसूस करती हूं! जो लोग कमेंट में बकवास लिखते हैं, उन्हें कहूंगी कि कुछ ऐसा करके दिखाओ जिससे, आप खुद पर गर्व महसूस कर सकें। फिर अपनी नकारात्मक ऊर्जा फैलाते रहना। ये शरीर उसका आधा रास्ता है, जिसे मैं हासिल करना चाहती हूं।'

इन टीवी सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं कविता
कविता टीवी शो 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी फिल्म थी 'एक हसीना थी।' कविता ने टीवी शोज 'कहानी घर-घर की', 'कुमकुम' जैसे कई सीरियल में काम किया है। कविता कौशिक ने अपने बचपन के दोस्त रोनित विस्वास से साल 2017 में शादी की है। इस शादी की सेरेमनी को प्राइवेट रखा गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss