लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कपिल शर्मा का शो 'The Kapil Sharma Show' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में बॉलीवुड के खतरनाक खलनायक रंजीत, किरण कुमार और गुलशन ग्रोवर नजर आएंगे। कपिल ने शो के दौरान तीनों अभिनेताओं के साथ खूब मस्ती की। शो के दौरान इन खलनायकों ने कई दिलचस्प खुलासे किए। शो में रजित ने बताया कि उनका असली नाम गोपाल था। इसके बाद कपिल ने आश्चर्य जताते हुए कहते है कि कितना धार्मिक नाम है आपका।

आने वाले शो के एपिसोड के कुछ प्रोमो सोनीटीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। कपिल शर्मा ने शो के दौरान तीनों खनायक अभिनेताओं से पूछते है कि आपने शादी की थी तब आपने फेरे प्रोपर लिए थे या लड़कियां उठाकर लाए थे। यह सुनकर सेट पर मौजूद लोग हंसने लगते है। इस पर किरन कुमार ने कहा कि मेरी शादी आर्य समाज हुई। इसके बाद भी मेरे पिता ने मैरिज सर्टिफिकेट लाकर मेरी पत्नी को दिया और कहा इसको तुम रखा, रंजीत का तो कोई भरोसा नहीं है।
Iss weekend, hone wala hai kuch gazab! Bollywood ke yeh khalnayak karenge Comedy se aapka manoranjan! Toh dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Sat-Sun raat 9:30 baje @GulshanGroverGG @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @apshaha pic.twitter.com/xLjxmfwZL2
— Sony TV (@SonyTV) April 16, 2019
Sapna's massages get a touch of these iconic villains! Find out how they inspired her on #TheKapilSharmaShow, this weekend at 9:30 PM. @GulshanGroverGG @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @apshaha pic.twitter.com/SWijwEFjQo
— Sony TV (@SonyTV) April 16, 2019
इस शो में कृष्णा अभिषेक 'सपना' नाम की एक लड़की का रोल प्ले कर रहे है। सपना अपना ब्यूटी पार्लर चलती है। शो में आए हुए मेहमानों को अपनी पार्लर मसाज के बारे में बताती है। इससे पहले आते ही वह तीनों को किस करती है। और इसके बाद कहती है कि अच्छा हुआ मैंने पहले ही दे दिया नहीं तो ये जबरदस्ती ले लेते है। कुल मिलाकर आने वाले शो के एपिसोड में फेर सारा एंटरटेंट मिलेगा।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss