लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इस साल की मचअवेटेड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) का ट्रेलर जल्द ही दस्तक देने वाला है। आज फिल्म का एक टीजर पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर में जूते पहने दो एक्टर्स के पैर दिखाई दे रहे हैं। जहां एक जूता काफी मंहगा नजर आ रहा है तो वहीं दूसरा सफेद रंग का सस्ता जूता मालूम पड़ता है। पोस्टर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले पार्ट की तरह ही फिल्म के दो लीड एक्टर्स में एक अमीर तो दूसरा गरीब होगा। पोस्टर पर एक लाइन भी लिखी हुई है, 'चुनौती को स्वीकार करो।'
Trailer on 12 April 2019... Tiger Shroff, Tara Sutaria and Ananya Panday... Teaser poster of #StudentOfTheYear2... Directed by Punit Malhotra... 10 May 2019 release. #SOTY2 pic.twitter.com/QtwnVT3M2n
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 10, 2019
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे, तारा सुतारिया (Tiger Shroff, Ananya Pandey, Tara Sutaria) लीड किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा (Puneet Malhotra) ने किया है। यह मूवी इस साल 10 मई को रिलीज होने जा रही है। वहीं इसका ट्रेलर 12 अप्रेल को दस्तक देगा। SOTY2 को लेकर युवा दर्शकों में काफी क्रेज है।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के फर्स्ट पार्ट में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड किरदार में थे। यह फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म की दूसरी किस्त को लोगों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss