मोदी के राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहने पर गुस्से में आई ये मुस्लिम अदाकारा, पीएम पर ऐसे बरसाए अंगारे

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों हर तरफ चुनावी माहौल है।उत्तर प्रदेश में एक रैली में PM Narendra Modi ने कथित बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi का नाम लिए बिना एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था,'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन उनका जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था।'

 

gauhar-khan-reaction-on-pm-modi-remark-on-rajiv-gandhi

इसके बाद राहुल गांधी, पीएम मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, 'मोदी जी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। लड़ाई में मेरे पिता को खींचने पर भी आप बच नहीं पाएंगे।' राहुल ने आगे लिखा, 'आपको मेरी ओर से ढेर सारा प्यार और झप्पी।'

 

gauhar-khan-reaction-on-pm-modi

इस मामले पर मशहूर अदाकारा Gauhar Khan भी राहुल गांधी का समर्थन करती नजर आ रही हैं।

pm-modi

जब राहुल ने ट्विटर पर अपना जवाब दिया तो उनके जवाब को रीट्वीट करते हुए गौहर ने लिखा कि आपके लिए बहुत सारा सम्मान। आपके स्वर्गीय पिता राजीव गांधी काफी सम्मानित और एक प्यारे प्रधानमंत्री थे। उनके कद से जलन होना स्वाभाविक है। आपने अपने संयम को बनाए रखा, आपको और हिम्मत मिले। ऐसे में एक तरफ गौहर के इस ट्वीट पर उनको तारीफ मिल रही है वहीं कुछ लोग इसपर विरोध जता रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment