लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि यह फिल्म 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर' का दूसरा पार्ट है। पहली फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था। वहीं 'SOTY 2' से अनन्या पांडे, तारा सुतारिया ने डेब्यू किया है। इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा टाइटर श्रॅाफ लीड रोल में हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.6 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन दूसरे भी इसकी कमाई में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी। इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 14.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर पर बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।
#StudentOfTheYear2 witnesses growth on Day 2, but lacks the appreciation for a solid jump... Mumbai, Delhi, NCR plexes performing better... #IPL2019Final today [Sun] will hit biz, evening onwards... Fri 12.06 cr, Sat 14.02 cr. Total: ₹ 26.08 cr. India biz. #SOTY2
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2019
रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो शहरों के मल्टीप्लेक्स में फिल्म थोड़ी बेहतर तो हुई है लेकिन फिल्म को रविवार को बहुत बड़ा नुकसान होने की उम्मीद है। बता दें कि आल आईपीएल का फाइनल मैच है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss