लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

23 मई 2019 देश के इतिहास में दर्ज हो चुका है। नरेन्द्र मोदी के चेहरे के दमपर एनडीए ने जिस तरह की चमत्काारिक जीत हासिल की उसकी बहुत ही कम लोगों को उम्मीद थी। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही काफी लोगों का मानना था कि हो ना हो हो मोदी के 300 से ज्यादा सीटे जीतने का दावा सही साबित होगा। अब तक के आकंड़ों के मुताबिक एनडीए को 340 से अधिक सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।
This was my prediction, a few hours before exit polls.
— vishal dadlani (@VishalDadlani) May 23, 2019
It's not about Pulwama. Nor about development, nor Mandir/Masjid nor any such.
The narrative that has truly worked is "if not Modi...who?". No opposition party was able to provide an answer with any resonance. Truth. https://t.co/o6RWu4cFpt
बॉलीवुड में भी मोदी को कई स्टार्स से समर्थन मिला। विशाल डडलानी ने भी बीजेपी के 300 से अधिक सीटें हासिल करने की बात की थी। हालांकि विशाल ने कहा था कि बीजेपी अकेले ही 300 से अधिक सीटें हासिल कर लेगी। बता दें, विशाल वह कई मौके पर मोदी की आलोचना करते हुए भी ट्वीट कर चुके हैं।

अनुमान लगाया जा रहा है कि धीरे धीरे तमाम स्टार्स भी मोदी की इस जीत पर अपना रिएक्शन साझा करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss