एवेंजर्स की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, अब इस माह हिंदी में रिलीज होंगी 'गॉडजिला' सहित हॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पिछले हफ्ते रिलिज हुई मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारतीय बॉक्स आॅफिस सहित पूरे विश्व में तहलका मचाया हुआ है। भारत में इस फिल्म ने मात्र 6 दिन में करीब 250 करोड़ तक की कमाई कर ली है। यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भारत में कुल 400 से 500 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। एवेंजर्स के बाद अब इस माह भी कुछ बड़ी हॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

 

एवेंजर्स की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, अब इस माह हिंदी में रिलीज होंगी 'गॉडजिला' सहित हॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में

डिटेक्टिव पिकाचू:
इस माह वॉर्नर ब्रोस स्टूडियो की फिल्म 'डिटेक्टिव पिकाचू' भी रिलीज होगी। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी। अंग्रेजी के अलावा यह मूवी हिंदी में भी रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म में डेडपूल फेम एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स ने 'पीकाचू' को अपनी आवाज दी है।

 

एवेंजर्स की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, अब इस माह हिंदी में रिलीज होंगी 'गॉडजिला' सहित हॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में

जॉन विक 3:
फिल्म 'जॉन विक' का तीसरा पार्ट 'जॉन विक 3' भी 17 मई को रिलीज होगा। फिल्म को चाड स्टेल्स्की ने बनाया है। फिल्म एक्शन सीन्स से भरपूर हैं। इसमें कियानू रीव्ज के साथ इस बार हैली बेरी भी एक्शन अवतार में नजर आएंगी।

 

एवेंजर्स की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, अब इस माह हिंदी में रिलीज होंगी 'गॉडजिला' सहित हॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में

डॉग जर्नी:
17 मई को 'जॉन विक 3' के अलावा 'डॉग जर्नी' मूवी का दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा। यह कॉमेडी जोनर की फिल्म है। इसमें इंसान और कुत्ते की दोस्ती को दिखाया गया है।

 

एवेंजर्स की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, अब इस माह हिंदी में रिलीज होंगी 'गॉडजिला' सहित हॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में

अलादीन:

इसी माह डिजनी की फिल्म 'अलादीन' भाी रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म अरेबियन नाइट्स के पॉपुलर किरदार पर आधारित है। फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अंग्रेजी के अलावा यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। बता दें कि इसमें अभिनेता विल स्मिथ जीनी के रोल में हैं और मेना मसौद अलादीन के किरदार में।

 

एवेंजर्स की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, अब इस माह हिंदी में रिलीज होंगी 'गॉडजिला' सहित हॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में

गॉडजिला:
हॉलीवुड की पॉपुलर सीरीज गॉडजिला का तीसरा पार्ट 'गॉडजिला: किंग ऑफ मॉन्स्टर्स' 30 मई को रिलीज होगा। फिल्म में काइली चैंडलर, मिली बॉबी ब्राउन, सैली हॉकिन्स जैसे एक्टर्स हैं। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment