रातोंरात इंटरनेट पर छा गई ये 5 महिलाएं, इनके एक वीडियो ने मचा दिया तहलका, दो तो हैं शादीशुदा...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सेलेब्स की फोटोज और वीडियोज तो आए दिन वायरल होती रहती हैं। लेकिन आजकल के ट्रेंड के मुताबिक सोशल मीडिया पर अक्सर अनजान लोगों की वीडियो वायरल हो जाती है और वह रातों-रात फेमस हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं उन स्टार्सके नाम जो रातों रात स्टार बन गए।

 

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

रीना द्विवेदी
पांचवें चरण के मतदान के दौरान एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। इस फोटो ने पोलिंग अफसर को रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। बता दें इस महिला का नाम रीना द्विवेदी है। ये लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करती हैं।

 

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

प्रिया प्रकाश वॉरियर
वैलेंटाइन वीक में प्रिया प्रकाश मलयाली फिल्म 'ओरु अडार लव' से डेब्यू किया था। उस दौरान उनका आंख मारने का वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि आज भी लोग इसके दीवाने हैं।

 

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

ढिंचैक पूजा
सेल्फी मैंने ले ली है गानें से रातों-रात स्टार बनी ढिंचैक पूजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी पॉपुलैरिटी को देख उन्हें बिग बॉस में भी इनवाइट किया गया।

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

दीपिका घोष
एक 6 सेकेंड की इस वीडियो ने एक लड़की को रातोंरात स्टार बना दिया। इस मिस्ट्री गर्ल का नाम दीपिका घोष है। 5 मई को हैदराबाद और बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में हर शख्स की निगाह एक लड़की पर आकर टिक गई थी। लाल रंग का टॉप और जीन्स पहनकर आई इस फैन ने कैमरामैन का ध्यान अपनी तरफ ऐसा खींचा कि मैच खत्म होने तक लड़की की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

 

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

साइमा हुसैन

शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन साइमा हुसैन भी अपनी एक तस्वीर से रातों-रात फेमस हो गई थी। दरअसल, एक इवेंट के दौरान वह शाहरुख से मिलने पहुंची थी। इस दौरान जब शाहरुख ने भीड़ के बीच जाकर एक सेल्फी खींची तो इस तस्वीर में साइमा भी नजर आईं। बस फिर क्या था सभी की नजर शाहरुख से हटकर बस उनपर जा टिकी और वह वायरल हो गई। बता दें साइमा श्रीनगर की रहने वाली हैं।

top-6-indian-girls-who-became-internet-sensation-overnight

योगेश्वरी गोहिते ओंकार

एक नीली ड्रेस वाली महिला की कुछ तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई इस महिला कर्मचारी का नाम योगेश्वरी गोहिते ओंकार है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग से पहले महिला की फोटो जमकर वायरल हुई है। इससे पहले महिला कर्मचारी की पीली साड़ी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment