इन 7 जोड़ों ने खाई थी साथ जीने-मरने की कसमें, नहीं लगी किसी को भनक, सालों बाद तस्वीरों ने खोली पोल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री में अफेयर्स के चर्चे तो आए दिन चलते हैं। कई जोड़िया इस बात को मीडिया के सामने एक्सेप्ट कर लेती है वहीं कई इसे छुपाना पसंद करते हैं। आज हम आपको बी-टाउन के उन अफेयर्स के बारे में बताएंगे जिनकी आपको कानों-कान खबर नहीं थी। तो आइए देखते हैं ये लिस्ट...

 

7-bollywood-mysterious-untold-love-stories-of-famous-stars

रणवीर सिंह और आहना देओल

हम रणवीर सिंह और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के अफेयर के बारे में तो जानते हैं लेकिन इससे पहले रणवीर, हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल के साथ रिलेशनशिप में थे। जी हां, लेकिन इनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया।

 

7-bollywood-mysterious-untold-love-stories-of-famous-stars

शाहिद कपूर और हर्षिता भट्ट

'आंखों में तेरा ही चेहरा' गाने में शाहिद कपूर एक्ट्रेस हर्षिता भट्ट के साथ नजर आए थे। उस दौरान ये क्यूट पेयर रिलेशनशिप में भी था। लेकिन बहुत जल्दी दोनों अलग हो गए।

 

7-bollywood-mysterious-untold-love-stories-of-famous-stars

रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक

रॉकस्टार रणबीर कपूर काफी वक्त तक एक्टर इरफान खान की पत्नी अवंतिका मलिक के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन ये रिलेशनशिप बहुत दिन तक नहीं चला।

 

7-bollywood-mysterious-untold-love-stories-of-famous-stars

डीनो मोरिया और लारा दत्ता

डीनो मोरिया और लारा दत्ता एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ़्रेंड केली दोरजी बहुत अच्छे फ़्रेंड थे। केली से ब्रेकअप के बाद लारा ने डीनो को डेट करना शुरू कर दिया। लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया।

 

7-bollywood-mysterious-untold-love-stories-of-famous-stars

उदय चोपड़ा और तनीषा मुखर्जी

फिल्म 'नील एन निक्की' में उदय चोपड़ा और तनीषा मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किया था। इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। कथित तौर पर दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और इनकी शादी भी होने वाली थी। मगर उदय चोपड़ा ने एक Prenuptial Agreement पर साइन करने को कहा जिसकी वजह से इनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया।

 

 

7-bollywood-mysterious-untold-love-stories-of-famous-stars

सिद्धार्थ और सोहा अली खान

'रंग दे बसंती' की शूटिंग के दौरान साउथ के मशहूर स्टार सिद्धार्थ एक्ट्रेस सोहा अली खान को डेट कर रहे थे। लेकिन दोनों का बाद में ब्रेकअप हो गया।

 

 

7-bollywood-mysterious-untold-love-stories-of-famous-stars

उपेन और अमृता अरोड़ा

उपेन और अमृता ने एक-दो साल एक दूसरे को डेट किया। लेकिन रिश्ते के टूटने के बाद अमृता ने शकील लदाक से शादी कर ली वहीं उपेन पटेल को बिग बॉस के सीजन 8 में देखा गया जहां उनकी और करिश्मा तन्ना की जोड़ी को बहुत सराहा गया। हालांकि अब उपेन और करिश्मा साथ नहीं हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment