रानी मुखर्जी के पति को फूटी आंख नहीं सुहाती श्रद्धा कपूर, 7 साल पहले दोनों के बीच हुई थी घमासान, आज भी है जानी दुश्मन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस rani mukherji के पति और मशहूर फिल्ममेकर Aditya Chopra का आज Birthday है। हमेशा कैमरे के पीछे रहने वाले आदित्य एक मशहूर निर्देशक और निर्माता हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को न जानें कितनी हिट फिल्में दी हैं। खास बात यह है कि यशराज बैनर तले उन्होंने कई स्टार्स को एंट्री दी। क्या आप जानते हैं पहले यशराज Shraddha Kapoor को लांच करना चाहते थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ यह सिर्फ एक सपना बनकर ही रह गया।

 

birthday-special-aditya-chopra-and-shraddha-kapoor-fight

इंडस्ट्री के लोग जानते हैं कि जिन दिनों एक्टर शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर कुछ नहीं थीं तब यशराज फिल्म्स ने उन्हें खुद को फिट बनाने और संवारने में काफी मदद की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य उनके भविष्य को लेकर काफी आश्वस्त थे। जब फिल्मों में काम करने का समय आया तो श्रद्धा ने साफ कहा कि वह स्टूडियो के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट नहीं करेंगी।

 

aditya-chopra-and-shraddha-kapoor-fight

खबरों की मानें तो श्रद्धा कपूर को आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के बैनर तले लांच करना चाहते थे। 'आशिकी 2' से सफलता का परचम लहराने वालीं श्रद्धा आज हिट हैं लेकिन आदित्य यह नहीं भूले हैं कि इस एक्ट्रेस ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। नतीजा यह कि उन्होंने वह फिल्म प्रोड्यूस करने से इंकार कर दिया जिसमें श्रद्धा हीरोइन थीं।

दरअसल, श्रद्धा ने दूरगामी सोच रखते हुए खुद को ऐसे कॉन्ट्रैक्ट से बंधना ठीक नहीं समझा और उस वक्त निर्देशक मोहित सूरी की 'आशिकी 2' साइन कर ली थी। साल 2017 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओके जानू' रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2015 की मणिरत्नम की हिट फिल्म ओ कदल कामिनी का हिंदी रीमेक था। सूत्रों की मानें तो इसके अधिकार निर्देशक शाद अली ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले रीमेक के आश्वासन के साथ लिए थे।

आदित्य चाहते थे कि यह फिल्म परिणीति चोपड़ा को दी जाए, जिनका कॅरियर उस वक्त खतरे में था। शाद ने यशराज बैनर का मोह छोड़ते हुए परिणीति को अपनी फिल्म में लेने इंकार कर दिया। शाद ने आदित्य की शर्त मानने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस करने से मना कर दिया। इसके बाद शाद यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस में करण जौहर के पास ले गए, जो खुशी-खुशी इसमें पैसा लगाने को तैयार हो गए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। कहा जाता है कि आदित्य चोपड़ा की श्रद्धा से नाराजगी अभी तक खत्म नहीं हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment